नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम ने बुधवार को मोहाली में खेले गए दूसरे वनडे में तगड़ा प्रदर्शन किया। उसने धर्मशाला की निराशा से उबरते हुए श्रीलंका को 141 रन से धूल चटा सीरीज में बराबरी हासिल कर ली। टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 50 ओवर में चार विकेट पर 392 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। रोहित शर्मा और शिखर धवन ने इसकी नींव रखी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 21.1 ओवर में 115 रन जोड़े। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
यह रोहित-धवन की वनडे में बतौर ओपनर 12वीं शतकीय साझेदारी है और वे इस मामले में संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर आ गए हैं। दोनों ने 68 वनडे पारियों में 47.20 के औसत से 3163 रन जुटाए हैं। उनके खाते में 9 अर्धशतकीय साझेदारियां भी हैं और टॉप साझेदारी 178 रन की है। रोहित ने मोहाली में नाबाद 208 और धवन ने 68 रन बनाए।
अब हम देखेंगे वनडे में सर्वाधिक शतकीय साझेदारियां निभाने वाली 5 और सलामी जोडिय़ों का प्रदर्शन :-
उत्तराखंड ने यार्कस क्लब को 8 रन से हराकर टूर्नामेंट के खिताब पर किया कब्जा
एशियाई खेल : भारत ने रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को हराकर पुरुष स्क्वैश टीम का स्वर्ण पदक जीता
एशियाई खेल : रोहन बोपन्ना, रुतुजा भोसले ने मिश्रित युगल में स्वर्ण पदक जीता
Daily Horoscope