नॉटिंघम। भारतीय टीम गुरुवार से इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की शुरुआत करने जा रही है। टीम के उप-कप्तान रोहित शर्मा को लगता है कि यह सीरीज उनकी टीम को अगले साल इंग्लैंड में ही होने वाले विश्व कप की तैयारी के लिए अपने आपको परखने का मौका देगी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
भारत इस सीरीज में लगातार दो टी20 सीरीज जीत कर आ रहा है। उसने आयरलैंड को दो मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 से मात दी तो वहीं इंग्लैंड को तीन मैचों की टी20 सीरीज में 2-1 से हराया था। मैच से पहले संवाददाता सम्मेलन में रोहित ने कहा, विश्व कप एक साल बाद है और इस लिहाज से यह सीरीज हमें यह बात जानने में मदद करेगी कि हम कहां खड़े हैं।
उन्होंने कहा, हमें इस सीरीज से पता चलेगा कि हमारे लिए किस तरह के संयोजन काम करेंगे, एक टीम के तौर पर आगे जाने के लिए हमें किन जगह काम करने की जरूरत है। रोहित ने कहा कि भारत ने इंग्लैंड में सीमित ओवरों में अच्छा प्रदर्शन किया है।
बैडमिंटन : सिंधु सीनियर राष्ट्रीय चैम्पियनशिप के फाइनल में
टेनिस : अर्जेंटीना ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे थीम
महिला फुटबाल : टर्किश वुमेंस कप में खेलेगी भारतीय टीम
Daily Horoscope