पेरिस। साल का दूसरा ग्रैंडस्लैम टेनिस टूर्नामेंट फ्रेंच ओपन 28 मई से 11 जून तक खेला जाएगा। लाल बजरी पर होने वाले टूर्नामेंट में इस बार सिंगल्स में 18 ग्रैंडस्लैम खिताबों पर कब्जा जमा चुके पूर्व नंबर एक खिलाड़ी स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर हिस्सा नहीं लेंगे।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
फेडरर ने अपने करिअर को और लंबा खींचने का हवाला देते हुए यह फैसला किया है। इससे पहले फेडरर ने चोट के चलते छह महीने बाद इस वर्ष जनवरी में कोर्ट पर लौटे थे और उन्होंने ऑस्ट्रेलियन ओपन ग्रैंडस्लैम जीतकर वापसी का जश्न मनाया था। दुनिया के पांचवें नंबर के खिलाड़ी फेडरर पिछले साल भी फ्रेंच ओपन में नहीं खेले थे।
फेडरर यहां एकमात्र दफा वर्ष 2009 में चैंपियन बने थे। 35 वर्षीय फेडरर ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा कि चोट के बाद वापसी करते हुए मैं पिछले कई महीनों से कड़ी मेहनत कर रहा हूं। मैं और कई वर्ष खेलना चाहता हूं। मैं फ्रेंच ओपन से हट रहा हूं और अब मेरी नजर विंबलडन में खिताब जीतने पर है।
टी20 महिला विश्व कप में इस भारतीय खिलाड़ी पर रहेगी दुनिया की नजर
संकटग्रस्त आईओए प्रमुख पीटी उषा ने नया मोर्चा खोला; 25 अक्टूबर को विशेष आम बैठक बुलाई
डीपीएल टी-20 टूर्नामेंट में रोमांचक मुकाबले : साइबर योद्धा, लालसोट लायंस, बालाजी मैजिक और बांदीकुई ब्रेकर्स की शानदार जीत
Daily Horoscope