नई दिल्ली। पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी रोबिन सिंह (Robin Singh) ने भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) पर सवाल उठाते हुए कहा है कि टीम उनके रहते हुए आईसीसी के बड़े टूर्नामेंट्स में सेमीफाइनल में हारी है और इसलिए उस पद पर बदलाव की जरूरत है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
रोबिन ने एक अंग्रेजी अखबार से कहा कि मौजूदा कोच के रहते, भारत लगातार दो वनडे विश्व कप और टी20 विश्व कप में सेमीफाइनल में हारा है। रोबिन ने कहा कि अब समय है कि 2023 विश्व कप की तैयारी की जाए और टीम में बदलाव अच्छा होगा।
भारत को 2015 सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार मिली थी और तब शास्त्री टीम के निदेशक थे जबकि इसी साल हुए विश्व कप में भारत को न्यूजीलैंड के हाथों मात मिली और शास्त्री इस समय मुख्य कोच की भूमिका में हैं। रोबिन ने भारतीय टीम के मुख्य कोच पद के लिए आवेदन दिया है।
आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी में अरिजीत सिंह ने छुए धोनी के पैर
विम्बलडन ने रूसी और बेलारूसी खिलाड़ियों को 'तटस्थ एथलीट' के रूप में भाग लेने की अनुमति दी
निशानेबाजी: शाहू , शिवा ने विश्व कप टीम में जगह बनायी
Daily Horoscope