नई दिल्ली। दाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज रिकी पोंटिंग की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने दो बार आईसीसी वनडे विश्व कप के खिताब पर कब्जा जमाया था। वे विश्व कप में सर्वाधिक 29 मुकाबलों में कप्तानी करने का रिकॉर्ड अपने खाते में रखते हैं। पोंटिंग ने इनमें से 26 मैच जीते, दो हारे और एक बेनतीजा रहा। उनका सफलता प्रतिशत 92.85 है। वैसे ओवरऑल देखें तो पोंटिंग ने 2002 से 2012 के बीच 230 वनडे में कप्तानी की और 165 जीते, 51 हारे, 2 टाई खेले व 12 बेनतीजा रहे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
अब हम देखेंगे वनडे विश्व कप में सर्वाधिक मुकाबलों में कप्तानी करने वाले 4 और खिलाडिय़ों का रिकॉर्ड :-
पांचवां टेस्ट - चाय तक इंग्लैंड का स्कोर 107/1, लीस अर्धशतक लगाकर क्रीज पर मौजूद
मैंने बेयरस्टो को लापरवाही से शॉट खेलते हुए नहीं देखा : नासिर हुसैन
शेन वॉटसन ने बेयरस्टो की तारीफ की
Daily Horoscope