मेलबोर्न। पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग को आगामी इंग्लैंड दौरे के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम के कोचिंग स्टाफ में शामिल किया गया है। वे मुख्य कोच जस्टिन लेंगर के साथ मिलकर काम करेंगे। ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड में पांच वनडे, एक टी20 मैच की सीरीज खेलनी है। क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू की रिपोर्ट के मुताबिक, पोटिंग इससे पहले दो दफा ऑस्ट्रेलिया की टी20 टीम के सहायक कोच रह चुके हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
वे कमेंट्री के साथ अपने पद की जिम्मेदारी संभालेंगे। लेंगर को हाल ही में डैरेन लैहमन के इस्तीफा देने के बाद टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया था। उन्होंने कहा कि वे पोटिंग के आने से काफी खुश हैं। लेंगर ने कहा, रिकी खेल के महान खिलाडिय़ों में से एक हैं। वे पहले से ही इंग्लैंड में हैं और कमेंट्री की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं तो हमने सोचा कि उनको इस अहम सीरीज के लिए टीम के साथ शामिल करना अच्छा रहेगा।
भारत की जीत पर लगा बधाइयों का तांता, बीसीसीआई ने दिया 5 करोड़ का बोनस
विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप तालिका में पहले स्थान पर पहुंचा भारत
भारत ने गाबा में आस्ट्रेलिया को 32 साल में पहली बार हार को मजबूर किया
Daily Horoscope