बर्मिंघम। एशेज सीरीज (Ashes Series) का पहला दिन बेशक ऑस्ट्रेलिया (Australia) के स्टीवन स्मिथ के बेहतरीन शतक के लिए जाना जाएगा लेकिन इस दिन एक बार फिर खराब अंपायरिंग देखने को मिली जिसके बाद पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने कहा है कि न्यूट्रल (तटस्थ) अंपायर को नियुक्त करने से पहले प्राथमिकता सर्वश्रेष्ठ अंपायर चुनने की होनी चाहिए। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पहले दिन स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंद पर डेविड वार्नर को एलबीडब्ल्यू आउट दे दिया गया, लेकिन रिप्ले में पता चला कि गेंद स्टम्प से बाहर जा रही थी। अलीम डार और जोएल विल्सन ने कुछ और फैसले ऐसे लिए जिन पर सवाल खड़े हुए हैं। एमसीसी क्रिकेट समिति का हिस्सा पोंटिंग ने कहा है कि 2012 में जो न्यूट्रल अंपायर नियुक्त करने का नियम आया था, उसमें बदलाव होना चाहिए।
उन्होंने साथ ही कहा कि वे इस बात को सुनिश्चित करेंगे कि यह मुद्दा एमसीसी की अगली बैठक में उठाया जाए। क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने पोंटिंग के हवाले से लिखा कि मुझे लगता है कि खेल अब इतना आगे बढ़ गया है कि इसमें न्यूट्रल अंपायर की जगह नहीं है।
क्रूजर ने तोड़ा शॉट पुट वर्ल्ड इंडोर रिकार्ड
ब्लैक कैप्स के साथ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के साथ घरेलू सत्र का आगाज करेगा इंग्लैंड
वाराणसी में शिखर धवन के नौकायन करने से नाविक की मुश्किल बढ़ी
Daily Horoscope