जयपुर। अग्रवाल वैश्य जागरूक मंडल समिति देवी नगर के तत्वाधान में आठवें अग्र महिला क्रिकेट लीग (एएमपीएल-2025) का आयोजन 22 दिसंबर से 29 दिसंबर रेलवे ग्राउंड, गणपति नगर में होने जा रहा है। अध्यक्ष सुरेश लशकरी ने बताया कि इस लीग की ट्रॉफी का अनावरण आज मुख्य संरक्षक, सुबोध सिंघल; संरक्षक रामस्वरूप मोर; शिवहरी अग्रवाल; आयोजन सचिव भगवान दास मंगल; सह सचिव - सुनील फ़तहेपुरिया, मोहित मित्तल, श्रीमती रेखा अग्रवाल; उपाध्यक्ष ललित बोगी, कोषाध्यक्ष संजीव बंसल, महिला मंत्री - शालिनी टिक्कीवाल; महामंत्री उर्वेश सिंघल एवं अग्रवाल समाज की महिला टीमों द्वारा किया गया। एएमपीएल-2025 मे जयपुर की विभिन्न अग्रवाल समाज की 12 महिला टीमें भाग लेने की उम्मीद है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
खो-खो वर्ल्ड कप 2025: भारतीय पुरुष और महिला टीमों ने रचा इतिहास
ऋषभ पंत का लखनऊ सुपर जायंट्स का कप्तान बनना तय
भारतीय महिलाओं ने वेस्टइंडीज पर 9 विकेट से जीत के साथ खिताब की रक्षा की शुरुआत की
Daily Horoscope