हैमिल्टन। न्यूजीलैंड में घरेलू द फोर्ड ट्रॉफी में खेले गए वनडे मैच के दौरान बुधवार को यहां एक ओवर में 43 रन बन गए। यह लिस्ट ए क्रिकेट का विश्व रिकॉर्ड है। यह मुकाबला सेडॉन पार्क में नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्ट्स और सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स के बीच खेला जा रहा था। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
नॉर्दर्न की ओर से खेलते हुए जो कार्टर और ब्रेट हैंपटन की जोड़ी ने यह धमाकेदार रिकॉर्ड बनाया। कार्टर और हैंपटन ने विपक्षी टीम के तेज गेंदबाज विलेम लुडिक के खिलाफ एक ओवर में कुल 43 रन (4, 6 (नो बॉल), 6 (नो बॉल), 6,1, 6, 6, 6) ठोके। हांलाकि, हैंपटन पांच रन से घरेलू क्रिकेट में अपना पहला शतक बनाने से चूक गए लेकिन कार्टर ने अपना बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अपना शतक पूरा किया।
लुडिक ने पूरे दस ओवर में 85 रन दिए। एक ओवर में वैसे तो छह गेंद ही होती है और ऐसे में अधिकतम 36 रन बन सकते हैं, लेकिन इस दो गेंद नो बॉल रही जिसके कारण बल्लेबाजों को दो अतिरिक्त गेंद मिली और 43 रन बन गए।
पाटीदार ने अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में सर्वश्रेष्ठ पारी खेली : दिनेश कार्तिक
आईपीएल क्वालीफायर 2: आरसीबी के खिलाफ राजस्थान की होगी कड़ी परीक्षा
आरसीबी के लिए मौका मिलने पर रजत पाटीदार ने अपनी शादी टाल दी थी
Daily Horoscope