शारजाह। रॉयल चेलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ जीत में अहम भूमिका निभाने वाले कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के ऑलराउंडर सुनील नारायण ने कहा है कि उन्होंने बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली के विकेट लेने का आनंद लिया। नारायण ने कोहली के अलावा ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स और श्रीकर भरत के विकेट भी चटकाए और दो बार की विजेता टीम को चार विकेट से जीत दिलाने में योगदान दिया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
नारायण ने कहा, "मैंने सभी विकेट का आनंद लिया लेकिन कोहली का विकेट लेना मेरा लक्ष्य था। यह टीम प्रयास था।"
उन्होंने कहा, "मैं पहली गेंद से तैयार रहता हूं। किसी दिन यह अच्छे से नहीं हो पाता है। आप प्रदर्शन करें और टीम जीते तो यह अच्छा होता है।"
केकेआर के कप्तान इयोन मोर्गन ने भी नारायण के बल्लेबाजी की सराहना करते हुए कहा, "अगर हम अपने बल्लेबाजी क्रम की बात करें तो इसमें मजबूती है। नारायण कूल कस्टमर हैं।" (आईएएनएस)
आईपीएल 2022 - गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हराकर फाइनल में पहुंचा
ऑस्ट्रेलिया ने विटोरी और बोरोवेक को सहायक कोच के रूप में चुना
सऊदी अरब में अंडर-17 एशियाई कप क्वालीफायर खेलेगा भारत
Daily Horoscope