मुंबई। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें सीजन का फाइनल मैच आज चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के बीच खेला जाना है। सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने मैच से एक दिन पहले बताया कि इस सीजन से पहले कैसे पूरी टीम इमोशनल थी। इसके अलावा धोनी ने ये भी बताया कि किस बात को लेकर वो निराश हुए। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
धोनी ने मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, टूर्नामेंट जब शुरू हुआ था, तो हम सब इमोशनल थे, लेकिन जब टूर्नामेंट शुरू हुआ तो आपको इमोशनल से प्रोफेशनल होना होता है। चेन्नई सुपर किंग्स के फैन्स ने दो साल का लंबा इंतजार किया।
हम दो साल नहीं खेले लेकिन इस बीच टीम के फैन्स की संख्या बढ़ती रही। मुझे इस बात की निराशा है कि हम चेन्नई में सभी मैच नहीं खेल सके, लेकिन इस बात की तसल्ली है कि कम से कम एक मैच चेन्नई में खेला जा सका।
कभी एक्शन को लेकर उड़ाया जाता था बुमराह का मजाक, किया जाता था शक
विजय हजारे ट्राफी : श्रेयस, शार्दूल ने मुम्बई को दिलाई लगातार चौथी जीत
सनराइजर्स हैदराबाद के वार्नर आईपीएल-14 को लेकर उत्साहित
Daily Horoscope