• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

रज्जाक का बड़बोलापन जारीः अब विराट पर साधा निशाना

Razzaq bullying continues: Now Virat is clearly targeted - Cricket News in Hindi

लाहौर। पाकिस्तान के पूर्व हरफानमौला खिलाड़ी अब्दुल रज्जाक का बड़बोलापन दूसरे दिन भी जारी रहा। इस बार रजाक ने विराट कोहली पर निशाना साधते हुए कहा कि वे सचिन तेंदुलकर के स्तर के बल्लेबाज नहीं हैं। इससे पहले रज्जाक ने जसप्रीत बुमराह को बच्चा गेंदबाज बताया था।

रज्जाक ने कहा कि भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली की बल्लेबाजी में निरंतरता है लेकिन वह सचिन तेंदुलकर की क्लास के बल्लेबाज नहीं हैं। रज्जाक के मुताबिक कुल मिलाकर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट का स्तर गिरा है और टीमों के पास खेल के तीनों विभागों में गहराई नहीं है।

उन्होंने कहा “विराट कोहली को देखिए, जब वो रन करते हैं तो करते ही जाते हैं। हां बेशक वो शानदार खिलाड़ी हैं और लगातार अच्छा कर रहे हैं, लेकिन मैं उन्हें उस क्लास में नहीं रखूंगा जिसमें सचिन तेंदुलकर थे। सचिन पूरी तरह से अलग क्लास के बल्लेबाज थे।“

सचिन ने भारत के लिए 200 टेस्ट मैच खेले हैं और 15,291 रन बनाए हैं जिनमें 51 शतक और 68 अर्धशतक शामिल हैं। वनडे में उन्होंने 463 मैचों में 44.38 की औसत से 18,426 रन बनाए हैं जिनमें 49 शतक और 96 अर्धशतक शामिल हैं। इसी कारण सचिन को क्रिकेट के भगवान भी कहा जाता है।

कई बार हालांकि कोहली और सचिन की तुलना भी की जाती है। रज्जाक ने क्रिकेट पाकिस्तान से कहा “हम उस तरह के विश्वस्तर के खिलाड़ी नहीं देख रहे हैं जो हमने 1992 से 2007 के बीच देखे थे। टी20 क्रिकेट ने खेल को बदल दिया है। गेंदबाजी, बल्लेबाजी और फील्डिंग में गहराई नहीं है। यह सभी अब बेसिक्स बन गए हैं।“


बुमराह पर रज्जाक ने कहा था, “मैंने अपने समय में विश्वस्तर के गेंदबाजों को खेला है, बुमराह जैसे गेंदबाज के सामने मुझे किसी तरह की परेशानी नहीं होती बल्कि दबाव तो उन पर होता।“ उन्होंने कहा, “मैं ग्लैन मैक्ग्रा और वसीम अकरम के खिलाफ खेला हूं, इसलिए बुमराह मेरे सामने बच्चे होते और मैं उन पर आसानी से काबू पा आक्रमण करता।“

रज्जाक ने 1999 से 2013 के बीच पाकिस्तान के लिए 46 टेस्ट, 265 वनडे और 32 टी-20 मैच खेले हैं।




(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Razzaq bullying continues: Now Virat is clearly targeted
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: former all-rounder abdul razzaq, cricketer virat kohli, अब्दुल रज्जाक, विराट कोहली, sports news in hindi, latest sports news in hindi, sports news
Khaskhabar.com Facebook Page:

खेल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved