रावलपिंडी| पाकिस्तान ने रविवार को रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे मैच में जिम्बाब्वे को छह विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करने वाली जिम्बाब्वे 45.1 ओवरों में 206 रनों पर ही ऑल आउट हो गई। उसके लिए सीन विलियम्स ने 75 रनों की पारी खेली। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
विलियम्स ने 70 गेंदों पर 10 चौके और एक छक्के की मदद से अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा जिम्बाब्वे के लिए ब्रेंडन टेलर ने 36, ब्रायन चारी ने 25 रनों का पारी खेली।
207 रनों के आसान से लक्ष्य को पाकिस्तान ने 35.2 ओवरों मंी चार विकेट खोकर हासिल कर लिया।
इमाम उल हक (49) और आबिद अली (22) ने टीम को अच्ची शुरुआत दी। इसके बाद कप्तान बाबर आजम ने 74 गेंदों पर सात चौके और दो छक्कों की मदद से नाबाद 77 रन बना टीम की जीत सुनिश्चित की।
इन सभी के अलावा हैदर अली ने 29 रन बनाए।
--आईएएनएस
रेसलिंग : सुनील ने ग्रीको-रोमन 87 किग्रा में जीता ब्रॉन्ज
भारत ने हॉकी में कोरिया को 5-3 से रौंदकर फाइनल में बनाई जगह
वर्ल्ड कप से पहले बॉलिंग फॉर्म पर खुलकर बोले मैक्सवेल
Daily Horoscope