कोलकाता। बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज रवींद्र जडेजा के पास श्रीलंका के खिलाफ होने वाली सीरीज में आईसीसी की गेंदबाजी और हरफनमौला खिलाडिय़ों की रैंकिंग में पहला स्थान हासिल करने का मौका है। भारत और श्रीलंका के खिलाफ सीरीज का पहला मैच गुरुवार से यहां के ईडन गार्डंस स्टेडियम में खेला जाएगा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जडेजा इस समय दोनों श्रेणियों में दूसरे स्थान पर हैं। गेंदबाजों की रैंकिंग में 28 साल के जडेजा इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन से 12 अंक पीछे हैं। वहीं हरफनमौला खिलाडिय़ों की सूची में वे बांग्लादेश के शाकिब अल हसन से आठ अंक पीछे हैं। जडेजा के 32 टेस्ट मैचों में 115 विकेट हैं और उनके बल्ले से इतने मैचों में 1136 रन निकले हैं।
जडेजा के अलावा भारतीय कप्तान विराट कोहली छठे स्थान पर मौजूद हैं। वे शीर्ष-5 में वापसी कर सकते हैं। शीर्ष-10 में अन्य भारतीय खिलाडिय़ों में लोकेश राहुल आठवें, उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे नौवें नंबर पर हैं।
आईसीसी टी20 रैंकिंग में भारत के क्रिकेटरों ने लगाई लंबी छलांग
सेरेना विलियम्स ने यूएस ओपन के बाद संन्यास के दिए संकेत
राष्ट्रमंडल गेम्स 2022 में कई खिलाड़ियों और टीमों को लेकर हुआ विवाद
Daily Horoscope