नई दिल्ली। बाएं हाथ के स्पिनर रवींद्र जडेजा आम तौर पर काफी कंजूस गेंदबाज माने जाते हैं, लेकिन मंगलवार (18 अप्रैल) उनके लिए अच्छा नहीं रहा। गुजरात लॉयंस की ओर से खेल रहे जडेजा ने राजकोट में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के खिलाफ आईपीएल-10 के मुकाबले में चार ओवर में 57 रन पिटवा दिए और उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला।
यह आईपीएल का संयुक्त रूप से 9वां सबसे खराब प्रदर्शन है। वैसे जडेजा अब तक आईपीएल में 129 मैच में 29.33 के औसत व 7.76 के इकोनोमी रेट के साथ 78 विकेट चटका चुके हैं। 28 वर्षीय जडेजा गुजरात से पहले चेन्नई सुपर किंग्स, कोच्चि टस्कर्स केरला और राजस्थान रॉयल्स के लिए भी खेले थे।
अब हम नजर डालेंगे आईपीएल के एक मैच में सर्वाधिक रन पिटवाने वाले 10 गेंदबाजों के प्रदर्शन पर :-
एंड्रयू साइमंड्स को 27 मई को दी जाएगी श्रद्धांजलि
राजस्थान ने अश्विन की गेंदबाजी और बल्लेबाजी का उठाया फायदा : हरभजन
कार्तिक ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम में अपनी वापसी को बताया 'खास'
Daily Horoscope