दुबई। भारतीय क्रिकेट टीम के धुरंधर स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन की नंबर-1 टेस्ट गेंदबाज की कुर्सी बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले एकमात्र टेस्ट मैच के दौरान दांव पर होगी। अश्विन को यह चुनौती किसी और से नहीं बल्कि अपने ही साथी स्पिन गेंदबाज रवींद्र जडेजा से मिलेगी। भारत और बांग्लादेश के बीच यह एकमात्र टेस्ट मैच गुरुवार से हैदराबाद में शुरू हो रहा है। [@ जडेजा-अश्विन में से कोई भी बन सकता है नं.1, देखें टॉप-10 गेंदबाज]
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की ओर से जारी वक्तव्य के अनुसार, ऑफ स्पिनर अश्विन जहां टेस्ट गेंदबाजों की सूची में शीर्ष पर हैं, वहीं खब्बू स्पिनर जडेजा उनसे सिर्फ आठ रेटिंग अंक पीछे दूसरे स्थान पर हैं।
बांग्लादेश के खिलाफ इस टेस्ट मैच में जडेजा अगर अश्विन से बेहतर प्रदर्शन करते हैं तो वे अश्विन को शीर्ष से अपदस्थ कर सकते हैं। इस मैच में अश्विन और जडेजा के बाद बांग्लादेश के हरफनमौला खिलाड़ी शाकिब अल हसन सर्वोच्च वरीयता वाले तीसरे गेंदबाज होंगे। वे आईसीसी टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में इस समय 14वें स्थान पर हैं।
तेज गेंदबाज विनय कुमार ने क्रिकेट को कहा अलविदा
यूसुफ पठान ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से लिया संन्यास
लिवरपूल के कप्तान हेंडरसन चोट के कारण 10 सप्ताह के लिए बाहर
Daily Horoscope