नई दिल्ली। मौजूदा दौर के सर्वश्रेष्ठ स्पिनर्स में शुमार किए जाने भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन करीब एक साल से टेस्ट में ही अपना कमाल दिखा रहे हैं। उन्हें वनडे और टी20 में आराम दिया जा रहा है। हालांकि अश्विन को हाल ही आईपीएल-11 (टी20 टूर्नामेंट) के लिए किंग्स इलेवन पंजाब की कप्तानी सौंपी गई थी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
अब मंगलवार को बीसीसीआई के राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने उन्हें देवधर ट्रॉफी (वनडे टूर्नामेंट) के लिए भारत ए टीम की कमान भी सौंप दी। देवधर ट्रॉफी में दो अन्य टीमें भारत बी और विजय हजारे ट्रॉफी चैंपियन कर्नाटक है। भारत बी का नेतृत्व दाएं हाथ के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर करेंगे, जबकि कर्नाटक की बागडोर इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में तिहरा शतक जमाने वाले करुण नायर के हाथों में है।
देवधर ट्रॉफी चार से आठ मार्च तक हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला स्थित स्टेडियम में खेली जाएगी। चयनकर्ताओं ने नागपुर में रणजी चैंपियन विदर्भ के खिलाफ 14 से 18 मार्च के बीच होने वाले ईरानी कप के लिए शेष भारत टीम भी चुनी। इसकी कप्तानी करुण नायर को मिली है।
मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2023 की तैयारी शुरू की
अलकराज ने इंडियन वेल्स का खिताब जीता, वर्ल्ड नंबर 1 पर की वापसी
टोंक के शाहरुख बने राजस्थान कैरम के नए चैंपियन
Daily Horoscope