नई दिल्ली। भारत ने श्रीलंका के खिलाफ गाले में खेले गए पहले टेस्ट में 304 रन से जीत दर्ज कर तीन मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। दूसरा टेस्ट कोलंबो में गुरुवार (3 अगस्त) से शुरू होगा। दाएं हाथ के भारतीय ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन इसमें 2000 रन और 250 से ज्यादा विकेट लेने वाले 14 हरफनमौला खिलाडिय़ों के एलीट क्लब में शामिल हो सकते हैं। अश्विन को 2000 रन पूरे करने के लिए 50 रन और चाहिए।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
अश्विन के 50 टेस्ट में 32.50 के औसत से 1950 रन हैं। उनके खाते में चार शतक हैं और टॉप स्कोर 124 रन है। साथ ही अश्विन ने 25.39 के औसत से 279 विकेट लिए हैं। अश्विन 25 दफा पारी में पांच या इससे ज्यादा विकेट झटक चुके हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 59/7 विकेट है। 30 वर्षीय अश्विन ने नवंबर 2011 में करिअर का पहला टेस्ट खेला था।
अब हम देखेंगे टेस्ट में 2000 से ज्यादा रन बनाने के साथ 250 से ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-10 ऑलराउंडर्स का प्रदर्शन। हमने रन को प्राथमिकता दी है :-
चंडीगढ़ को मिली इंडियन पोलो ऐसोसियेशेयन के दो ओफिश्यिल सीजन की मेजबानी
आईओसी ने पीटी उषा और कार्यकारी समिति विवाद के कारण भारतीय ओलंपिक संस्था को मिलने वाली धनराशि रोक दी
जीत का श्रेय ब्रूक-रूट की ऐतिहासिक साझेदारी को जाता है - ओली पोप
Daily Horoscope