नई दिल्ली। टीम इंडिया के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन इस समय वेस्टइंडीज दौरे पर हैं। वे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में किंग्स इलेवन पंजाब टीम के कप्तान हैं। इस बीच खबर है कि वे अगले सीजन में पंजाब का साथ छोड़ दिल्ली कैपिटल्स के साथ जुडऩे वाले हैं। श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली दिल्ली के मेंटर सौरव गांगुली ने भी कहा है कि अगर अश्विन उनकी टीम के साथ जुड़ते हैं तो बड़ा अच्छा होगा।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
अश्विन के पंजाब छोडऩे पर सलामी बल्लेबाज केएल राहुल को कप्तानी मिल सकती है। एक ट्रेड डील में अश्विन दिल्ली के साथ जुडऩे वाले हैं, जिसका आधिकारिक ऐलान कुछ ही समय में हो सकता है। दिल्ली साल 2012 के बाद इस साल पहली बार आइपीएल के प्लेऑफ में पहुंची थी, लेकिन क्वालीफायर मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने हरा दिया था।
टीम में अश्विन की जगह इसलिए भी बनती है क्योंकि उसके पास लेग स्पिनर अमित मिश्रा के अलावा कोई अनुभवी स्पिनर नहीं है। अश्विन को साल 2018 में पंजाब ने 7.6 करोड़ रुपए में खरीदा था। अश्विन की कप्तानी में पंजाब दो साल में एक बार भी प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई।
पहली बार चंडीगढ़ करेगा हॉकी नेशनल चैंपियनशिप की मेजबानी, राज्यपाल कटारिया करेंगे ओपनिंग
पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन कोल्ट्स टीम ने जीता 29वां अखिल भारतीय जेपी अत्रे क्रिकेट टूर्नामेंट
महिला उत्तराखंड प्रीमियर लीग: मसूरी थंडर्स पिथौरागढ़ हरिकेंस को हराकर फाइनल में
Daily Horoscope