वुरसेस्टर। ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन पिछले काफी समय से टीम इंडिया का अहम हिस्सा हैं। अश्विन इस समय इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलने में व्यस्त हैं। उन्होंने वुरसेस्टरशायर की ओर से अपना पहला मैच खेलते हुए बढिय़ा प्रदर्शन किया। वे ग्लोसेस्टरशायर के खिलाफ चार दिवसीय मुकाबले की पहली पारी में तीन विकेट लेने में सफल रहे, जबकि दूसरी पारी में भी दो विकेट चटका चुके हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इसके अलावा अश्विन ने 36 और 28 रन की पारियां खेलीं। इस बीच अश्विन ने साफ किया है कि वे काउंटी के चारों मैच खेलना चाहते हैं फिर भले ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए उन्हें भारतीय टीम में क्यों ना चुन लिया जाए।
चयनकर्ता चाहते हैं कि अश्विन इंग्लैंड के खिलाफ अगले साल पांच टेस्ट की सीरीज में बड़ी भूमिका निभाए। अश्विन ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया सीरीज में खेलने के लिए मुझे बुलाया जा सकता है। अगर ऐसा होता है तो अश्विन को सिर्फ एक और मैच खेलने को मिलेगा।
IPL : हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी
पूर्व भारतीय क्रिकेटर सलीम दुरानी का 88 साल की उम्र में निधन
आईपीएल 2023 : मार्क, मेयर्स की धमाकेदार 73 रन की मदद से लखनऊ ने दिल्ली को हराया...यहां देखें मैचों का हाल
Daily Horoscope