नई दिल्ली। इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैच की टी20 सीरीज के लिए भारत के प्रमुख स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को आराम दिया गया है। अश्विन के नाम क्रिकेट के इस सबसे छोटे और नए फॉर्मेट में भारत की ओर से सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी विश्लेषण का रिकॉर्ड है। अश्विन ने 14 फरवरी 2016 को विशाखापट्टनम में श्रीलंका के खिलाफ चार ओवर में एक मेडन डालते हुए आठ रन देकर चार विकेट चटकाए थे।
टीम इंडिया ने यह मुकाबला 37 गेंद पर नौ विकेट से जीता। दाएं हाथ के ऑफ स्पिनर 30 वर्षीय अश्विन 45 टी20 मैच में 22.19 के औसत व 6.91 इकोनोमी रेट के साथ 52 विकेट अपनी झोली में डाल चुके हैं। अश्विन ने इसके अलावा 44 टेस्ट में 248 और 105 वनडे में 145 विकेट लिए हैं।
आईए अब देखें अंतरराष्ट्रीय टी20 मुकाबलों में भारत की ओर से किए गए 9 और श्रेष्ठ गेंदबाजी विश्लेषण :-
अनुभवी बंगाल से रोमांचक तीन रनो से हारा चंडीगढ़
हेड को आउट करने के बाद आक्रामक जश्न मनाने के लिए सिराज पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना
मनसुख मंडाविया ने एशिया-प्रशांत बधिर खेलों में ऐतिहासिक प्रदर्शन के लिए भारतीय टीम को सम्मानित किया
Daily Horoscope