नई दिल्ली। मौजूदा सत्र 2016-17 के टेस्ट क्रिकेट पर विराम लगने को है। इस सत्र में सिर्फ तीन टेस्ट खेले जाने हैं, जो मेजबान वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच होंगे। अब तक खेले गए 38 टेस्ट के आधार पर गेंदबाजों में भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन नं.1 पोजिशन पर हैं।
इंडीज और पाकिस्तान दोनों ही देशों का एक भी गेंदबाज टॉप-10 में नहीं है, ऐसे में अश्विन का पहले स्थान पर बने रहना तय है। अश्विन ने 13 टेस्ट में 25.28 के औसत व 2.80 के इकोनोमी रेट के साथ कुल 82 विकेट लिए। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 59/7 विकेट रहा और वे सात दफा पारी में पांच या इससे ज्यादा विकेट लेने में सफल रहे।
आईए अब देखें सत्र 2016-17 में टेस्ट क्रिकेट के 9 और टॉप गेंदबाजों का प्रदर्शन :-
एडिलेड टेस्ट : मौकों को नहीं भुना पाने का खामियाजा भुगतना पड़ा, हार के बाद रोहित शर्मा ने किया स्वीकार
ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टेस्ट मैच में भारत को 10 विकेट से हराया, हेड बने 'प्लेयर ऑफ द मैच'
टाटा महिला प्रीमियर लीग की नीलामी : नाइट, डॉटिंग को 50 लाख रुपये का रिजर्व प्राइस मिला
Daily Horoscope