नई दिल्ली। मौजूदा सत्र 2016-17 के टेस्ट क्रिकेट पर विराम लगने को है। इस सत्र में सिर्फ तीन टेस्ट खेले जाने हैं, जो मेजबान वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच होंगे। अब तक खेले गए 38 टेस्ट के आधार पर गेंदबाजों में भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन नं.1 पोजिशन पर हैं।
इंडीज और पाकिस्तान दोनों ही देशों का एक भी गेंदबाज टॉप-10 में नहीं है, ऐसे में अश्विन का पहले स्थान पर बने रहना तय है। अश्विन ने 13 टेस्ट में 25.28 के औसत व 2.80 के इकोनोमी रेट के साथ कुल 82 विकेट लिए। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 59/7 विकेट रहा और वे सात दफा पारी में पांच या इससे ज्यादा विकेट लेने में सफल रहे।
आईए अब देखें सत्र 2016-17 में टेस्ट क्रिकेट के 9 और टॉप गेंदबाजों का प्रदर्शन :-
डीएफसी ने इंडियन ऑयल को हराया, फाइनल में सामना आईलीग टीम शिलांग लाजोंग से
देश भर के 23 राज्यों के 300 से अधिक सिविल सेवा के अधिकारी खेलने आए उदयपुर
बाबर आजम इस विश्व कप में जलवा दिखा सकते हैं : गौतम गंभीर
Daily Horoscope