एंटिगा। भारत ने एक बार फिर अनुशासित प्रदर्शन के दम पर जीत हासिल की। उसने वेस्टइंडीज के खिलाफ शुक्रवार को पांच मैच की सीरीज का तीसरा वनडे आसानी से 93 रन से जीत लिया। गीली आउटफील्ड होने के कारण हालांकि भारत 251/4 रन ही बना पाया, लेकिन गेंदबाजों ने कैरेबियाई बल्लेबाजों के लिए इस स्कोर को भी विशाल बना दिया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने 10 ओवर में 28 रन पर तीन विकेट चटका इंडीज की कमर तोड़ दी। मिगुएल कमिंस को पगबाधा करने के साथ ही अश्विन के वनडे में 150 विकेट पूरे हो गए। वे इस मुकाम तक 111वें वनडे में पहुंचे।
उनसे ज्यादा तेज गति से यहां तक पहुंचने वाले भारतीय स्पिनरों में सिर्फ पूर्व लेग स्पिनर अनिल कुंबले हैं। कुंबले ने 106 वनडे में 150वां विकेट झटका था। वैसे भारत की ओर से वनडे में सबसे तेजी से 150 विकेट लेने का रिकॉर्ड दाएं हाथ के तेज गेंदबाज अजीत आगरकर (97 वनडे) के नाम है।
जेएंडके को 52 रनों से हरा चंडीगढ़ ने जीता पहला मैच
बैडमिंटन में सिहोरपाई स्कूल विजेता और बाल स्कूल ज्वालामुखी रहा उप विजेता
एशियन गेम्स 2023 : घुड़सवारी में भारत ने 41 साल बाद जीता गोल्ड
Daily Horoscope