कोलकाता। भारतीय कप्तान विराट कोहली का बल्ला इस समय खूब बोल रहा है। ऐसा नहीं है कि वे माकूल परिस्थितियों में ही चलते हैं, बल्कि वे कई बार दिखा चुके हैं कि उनमें प्रतिकूल हालात में भी टीम को संकट से उबारने और जीत दिलाने की क्षमता है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कुछ ऐसा ही कमाल कोहली ने यहां श्रीलंका के खिलाफ खत्म हुए सीरीज के पहले टेस्ट में किया। पहली पारी में खाता भी नहीं खोल पाए कोहली ने दूसरी पारी में सैकड़ा उड़ाया। उनका शतक इसलिए भी खास रहा क्योंकि वह ऐसे समय आया जब टीम इंडिया लगातार विकेट खो रही थी और इसकी मदद से भारत जीत की ओर कदम बढ़ाने में भी सफल रहा।
हालांकि खराब रोशनी के कारण खेल जल्दी खत्म किए जाने से मेजबान भारतीय टीम को ड्रा से ही संतोष करना पड़ा। कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का 50वां शतक जमाया और वे इस फेहरिश्त में शामिल होने वाले 8वें बल्लेबाज बन गए।
इंग्लैंड, पुर्तगाल ने यूरो 2024 क्वालिफायर में बैक-टू-बैक जीत हासिल की
इटली ने यूरो क्वालिफायर में माल्टा को हराया
पीठ की सर्जरी के बाद डब्ल्यूपीएल फाइनल के दौरान पहली बार दिखाई दिए बुमराह
Daily Horoscope