लंदन। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने खुलासा किया है कि अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान अपने देश के हालात को लेकर चिंतित हैं और अपने परिवार को वहां से नहीं निकाल पा रहे हैं। मौजूदा संकट के कारण काबुल के हामिद करजई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दुनिया भर से यात्री विमानों का संचालन बंद कर दिया गया है। रविवार को तालिबान ने देश पर कब्जा कर लिया, जिसके बाद से कोई भी उड़ान अफगान हवाई क्षेत्र के ऊपर से उड़ान नहीं भर सकती है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने भी इस्तीफा देकर देश छोड़ दिया है।
पीटरसन ने स्काई स्पोर्ट्स से कहा, बहुत सी चीजें हैं जो वहां हो रही हैं। हमने इस बारे में लंबी बातचीत की है और इसे लेकर राशिद चिंतित हैं। वह अपने परिवार को अफगानिस्तान से बाहर नहीं निकाल पा रहे है और उसके लिए यह समय बहुत ही कठिन है।
पीटरसन ने आगे कहा, राशिद के इतने दबाव में रहते हुए भी इतना शानदार प्रदर्शन करना यह दी हंड्रेड के लिए बेहद प्रेरणादाई है।
राशिद ब्रिटेन में जारी दी हंड्रेड के उद्घाटन संस्करण में ट्रेंट रॉकेट्स के लिए खेल रहे हैं। (आईएएनएस)
सूर्यकुमार, भुवनेश्वर से भिड़ने को बेताब आयरलैंड के ऑलराउंडर गैरेथ डेलानी
विश्व कप में पहला पदक जीतने के मिशन पर भारतीय हॉकी टीम: कप्तान सविता
कप्तान के रूप में स्टोक्स अच्छा कर रहे हैं: नासिर हुसैन
Daily Horoscope