नई दिल्ली। अफगानिस्तान के दाएं हाथ के लेग स्पिनर राशिद खान ने जब से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा है तब से ही सुर्खियां बटोर रहे हैं। राशिद ने रविवार को अपने नाम के आगे एक बड़ा रिकॉर्ड जोड़ लिया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
राशिद ने हरारे में विश्व कप क्वालीफायर टूर्नामेंट के फाइनल में वेस्टइंडीज के विकेटकीपर शाई होप को पगबाधा करने के साथ ही वनडे में 100 विकेट पूरे कर लिए। वे इस आंकड़े तक सबसे तेज गति से पहुंचने वाले गेंदबाज हैं। राशिद का यह 44वां वनडे है। 19 वर्षीय राशिद के इस मैच से पहले 43 वनडे में 14.12 के औसत व 3.94 के इकोनोमी रेट के साथ 99 विकेट थे।
उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 18/7 विकेट है। इसके अलावा राशिद के 29 टी20 मुकाबलों में 47 विकेट हैं। अफगानिस्तान जून में अपना पहला टेस्ट मेजबान भारत के खिलाफ खेलेगा और राशिद इसमें भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करना चाहेंगे।
अब हम नजर डालेंगे वनडे में सबसे तेजी से 100 विकेट पूरे करने वाले 5 और गेंदबाजों के प्रदर्शन पर :-
66 वें नेशनल स्कूल गेम्स - राजस्थान के खिलाड़ियों की 2 गोल्ड और 2 सिल्वर मैडल के साथ शानदार शुरुआत
एशेज से पहले स्टुअर्ट ब्रॉड की आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में टॉप-10 में वापसी
पिंकसिटी के सवाई मानसिंह इंडोर स्टेडियम में धमाकेदार आगाज को तैयार है प्रीमियर हैंडबॉल लीग
Daily Horoscope