नई दिल्ली। अफगानिस्तान ने तीन मैच की सीरीज के पहले वनडे में दो बार के विश्व चैंपियन वेस्टइंडीज को 63 रन से हरा दिया। लेग स्पिनर राशिद खान जीत के हीरो रहे। मैन ऑफ द मैच राशिद ने 8.4 ओवर में 18 रन पर सात विकेट चटकाए। यह वनडे क्रिकेट का चौथा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी विश्लेषण है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
अफगानिस्तान के कप्तान असगर स्टेनिकजई ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। अफगानिस्तान ने जावेद अहमदी (81), गुलबदीन नैब (41) और मोहम्मद नबी (27) की पारियों के दम पर 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 212 बनाए। एश्ले नर्स ने दो और शेनन गेब्रियल, कप्तान जेसन होल्डर, कमिंस, और अल्जारी जोसेफ ने 1-1 विकेट लिया।
जवाब में कैरेबियाई टीम 44.4 ओवर में 149 रन पर ढेर हो गई। शाई होप ने 35, जोसफ ने 27 और इविन लुईस ने 21 रन बनाए। राशिद ने सात, दौलत जदरान ने दो और गुलबदीन ने एक विकेट लिया।
अब हम नजर डालेंगे वनडे के 9 और टॉप गेंदबाजी विश्लेषणों पर :-
गुकेश की जीत भारत में दूसरी शतरंज क्रांति लाएगी - एआईसीएफ
'वह लड़का जो बादशाह बनेगा': विश्व शतरंज चैंपियन गुकेश के साथ विशी आनंद ने पुरानी तस्वीर शेयर की
'सबसे कम उम्र का विश्व चैंपियन बनना वाकई एक बड़ी उपलब्धि है': शुभमन गिल ने गुकेश को बधाई दी
Daily Horoscope