नागपुर। स्नेल पटेल (102) के बाद निचले क्रम के दमदार प्रदर्शन ने सौराष्ट्र को यहां रणजी ट्रॉफी फाइनल मैच के तीसरे दिन मंगलवार को विदर्भ के सामने कम स्कोर पर ढेर होने से बचा लिया। सौराष्ट्र ने अपनी पहली पारी में 307 रन बनाए। विदर्भ ने अपनी पहली पारी में 312 रन बनाए थे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
विदर्भ क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक मेजबान टीम ने दो विकेट 55 रनों पर खो दिए हैं लेकिन सौराष्ट्र पर 60 रनों की बढ़त ले ली है। सौराष्ट्र ने पांच विकेट के नुकसान पर 158 रनों के साथ दिन की शुरुआत की। पटेल अपने दूसरे दिन के स्कोर 87 रनों के साथ मैदान पर उतरे थे। उनके साथ प्रियंक मांकड थे।
173 के कुल स्कोर पर मांकड़ को आदित्य सरवाटे ने अपना शिकार बनाया। पटेल शतक पूरा करने के बाद 184 के कुल स्कोर पर पवेलियन लौट लिए। उन्हें उमेश यादव ने आउट किया। पटेल ने अपनी पारी में 209 गेंदों का सामना किया और 15 चौके लगाए।
आईसीसी टी20 रैंकिंग में भारत के क्रिकेटरों ने लगाई लंबी छलांग
सेरेना विलियम्स ने यूएस ओपन के बाद संन्यास के दिए संकेत
राष्ट्रमंडल गेम्स 2022 में कई खिलाड़ियों और टीमों को लेकर हुआ विवाद
Daily Horoscope