जयपुर। महिपाल लोमरोर (133) और सलामान खान (71) की शानदार बल्लेबाजी के दम पर राजस्थान क्रिकेट टीम ने रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-सी में खेले गए मैच में असम के खिलाफ शुक्रवार को दूसरे दिन अपनी पहली पारी में 325 रनों का स्कोर खड़ा किया है। इस पारी में असम के लिए रणजीत माली ने सबसे अधिक पांच विकेट लेकर राजस्थान को बड़ा स्कोर बनाने से रोक लिया। इसके अलावा, मुख्तार हुसैन और जीतूमोनी कलीता को दो-दो विकेट हासिल हुए। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
असम ने इसके बाद अपनी दूसरी पारी में स्टम्प्स तक तीन विकेट गंवाते हुए 109 रनों का स्कोर ही खड़ा किया है। राजस्थान के लिए दोनों विकेट तनवीर उल-हक ने लिए। अनिकेत चौधरी को एक सफलता मिली। झारखंड ने जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्पलेक्स में जारी मैच में ओडिशा की पहली पारी 201 रनों पर समाप्त करने के बाद दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में तीन विकेट गंवाकर 107 रनों का स्कोर बना लिया है।
ओडिशा के लिए पहली पारी में अनुराग सारंगी (58) और सूर्यकांत प्रधान (54) ने सबसे अधिक रन बनाए। इस पारी में झारखंड के लिए राहुल शुक्ला, वरुण आरोन, राहुल प्रसाद और अनुकूल रॉय ने दो-दो विकेट लिए। कप्तान परवेज रसूल (47/4 विकेट) और मोहम्मद मुदहासिर (57/3 विकेट) की शानदार गेंदबाजी के दम पर जम्मू एवं कश्मीर ने गांधी मेमोरियल साइंस कॉलेज ग्राउंड पर जारी मैच में उत्तर प्रदेश की पारी 118 रनों पर समेटने के बाद अपनी दूसरी पारी में सात विकेट के नुकसान पर 98 रन बनाए हैं।
कभी एक्शन को लेकर उड़ाया जाता था बुमराह का मजाक, किया जाता था शक
विजय हजारे ट्राफी : श्रेयस, शार्दूल ने मुम्बई को दिलाई लगातार चौथी जीत
सनराइजर्स हैदराबाद के वार्नर आईपीएल-14 को लेकर उत्साहित
Daily Horoscope