• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
2 of 2

रणजी ट्रॉफी : केरल ने दिल्ली को दूसरे दिन ही हार की तरफ धकेला

हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले जा रहे इस ग्रुप के अन्य मैच में मेजबान टीम बंगाल के पहली पारी के स्कोर 336 रनों के सामने अच्छी शुरुआत नहीं कर पाई। हैदराबाद ने दिन का अंत एक विकेट के नुकसान पर 20 रनों के साथ किया। दिन का खेल खत्म होने तक तनम्य अग्रवाल 12 और रोहित रायडू सात रन बनाकर खेल रहे हैं। बंगाल की ओर से सलामी बल्लेबाज अभिमन्यू ईश्वरन ने 186 रनों की पारी खेली।

उन्होंने अपनी पारी में 337 गेंदों का सामना किया और 17 चौके और एक छक्का लगाया। उनके अलावा कोई और बल्लेबाज अर्धशतक तक नहीं जमा सका। सुदीप चटर्जी और अनूस्तूप मजूमदार ने 32-32 रनों की पारी खेली। हैदराबाद के लिए रवि किरण ने चार विकेट अपने नाम किए तो वहीं मिलिंद और त्यागराजन दो-दो विकेट लेने में सफल रहे। मोहम्मद सिराज और पी. साइराम को एक-एक विकेट मिला।

युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (नाबाद 199) की बेहतरीन पारी के दम पर पंजाब ने चंडीगढ़ के आई.एस. बिंद्रा क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इसी ग्रुप के एक और मैच में तमिल नाडु पर 93 रनों की बढ़त ले ली है। दिन का खेल खत्म होने तक पंजाब ने दो विकेट के नुकसान पर 308 रन बना लिए हैं। तमिलनाडु अपनी पहली पारी में 215 रन ही बना सकी थी।

दोहरे शतक से एक कदम दूर शुभमन ने अभी तक 234 गेंदों का सामना किया है और 21 चौकों के अलावा चार छक्के लगाए हैं। उनके साथ कप्तान मनदीप सिंह 50 रन बनाकर खेल रहे हैं। उन्होंने अपनी पारी में 131 गेंदें खेलीं हैं और तीन चौकों के अलावा एक छक्का मारा है।

ये भी पढ़ें - टेस्ट सीरीज से बाहर हुए कमिंस व हैजलवुड, ये ले सकते हैं जगह

यह भी पढ़े

Web Title-Ranji Trophy : Kerala ready to getting win against Delhi on just second day
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: ranji trophy, kerala, delhi, just second day, kerala vs delhi, jalaj saxena, ankit kalsi, himachal pradesh, andhra pradesh, hyderabad, bengal, tamilnadu, punjab, sports news in hindi, latest sports news in hindi, sports news
Khaskhabar.com Facebook Page:

खेल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved