• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 4

राजकोट टेस्ट : भारत का विशाल स्कोर, वेस्टइंडीज की हालत पतली, स्कोर 94/6

राजकोट। कप्तान विराट कोहली और हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा के शानदार शतकों के बाद भारतीय गेंदबाज भी शुक्रवार को वेस्टइंडीज पर कहर बनकर टूटे और पहले टेस्ट के दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 94 रन पर छह विकेट झटक कर उसे गंभीर संकट में डाल दिया। भारत ने अपनी पहली पारी में नौ विकेट पर 649 रन का विशाल स्कोर बनाकर पारी घोषित कर दी थी। इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम दूसरे दिन बुरी तरह लड़खड़ाती नजर आई।

वेस्टइंडीज अभी भारत के स्कोर से 555 रन पीछे हैं, जबकि उसके चार विकेट ही शेष हैं। स्टंप्स के समय रोसटन चेस 27 और कीमो पॉल 13 रन बनाकर क्रीज पर थे। मेहमान टीम के लिए उसकी पहली पारी में कप्तान क्रैग ब्रैथवेट ने दो, कीरेन पॉवेल ने एक, शाई होप ने 10, शिमरन हेटमेयर ने 10, सुनील एम्ब्रीस ने 12 और शेन डॉवरिक ने 10 रन बनाए।

भारत की ओर से मोहम्मद शमी अब तक दो, जबकि रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव एक-एक विकेट हासिल कर चुके हैं। इससे पहले, भारत ने सुबह चार विकेट पर 364 रन से आगे खेलना शुरू किया। कोहली ने 72 और ऋषभ पंत ने 17 रनों से आगे अपनी पारी को बढ़ाया। दूसरे दिन के पहले सत्र में भारतीय टीम को ऋषभ पंत (92) के रूप में दिन का पहला झटका लगा। उन्हें देवेंद्र बिशू ने कीमो पॉल के हाथों कैच आउट कर पवेलियन भेजा। अपने टेस्ट करियर का पहला शतक लगाने वाले रवींद्र जडेजा 100 रन पर और मोहम्मद शमी 2 रन पर नाबाद रहे।

पंत ने आउट होने से पहले कप्तान विराट कोहली (139) के साथ पांचवें विकेट के लिए 133 रनों की शतकीय साझेदारी कर टीम को 470 के स्कोर तक पहुंचाया। पंत ने अपनी पारी में 84 गेंदों का सामना करते हुए आठ चौके और चार छक्के लगाए। पंत के बाद जडेजा ने कोहली के साथ पहले सत्र की समाप्ति तक 36 रन और जोड़कर टीम को 506 के स्कोर तक पहुंचाया। इसके साथ भोजनकाल की घोषणा हुई।

दूसरे सत्र की शुरुआत के बाद कोहली ने जडेजा के साथ 28 रन जोड़े थे कि 534 के स्कोर पर शेरमन लेविस ने कोहली को बिशू के हाथों कैच आउट करा भारत को दिन का दूसरा झटका दिया। कोहली ने 230 गेंदों की पारी में 10 चौके लगाए। कोहली ने इसी के साथ लगातार तीसरे साल एक कैलेंडर इयर में टेस्ट में 1000 रन पूरे किए। कोहली ने अपने टेस्ट करियर का 24वां शतक पूरा किया। उन्होंने टेस्ट की 123 पारियों में 24वां शतक लगाया और वह सबसे तेजी से ऐसा करने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए। आस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी सर डॉन ब्रैडमैन इस सूची में पहले स्थान पर हैं। उन्होंने महज 62 पारियों में अपने 24 शतक पूरे किए थे। कोहली ने इस क्रम में दिग्गज बल्लेबाज रहे सचिन तेंदुलकर को पछाड़ दिया। सचिन ने 125 पारियों में 24 शतक लगाए थे।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Rajkot Test: India huge score, West Indies condition thin, score 94/6
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: rajkot test, india score, west indies score, first test match, west indies vs india, virat kohli, rishabh pant, prithvi shaw, cricket score, india vs west indies, ind vs wi test, 1st test day 2 at rajkot भारत बनाम वेस्टइंडीज, भारत-वेस्टइंडीज, टेस्ट सीरीज, राजकोट टेस्ट, भारत-वेस्टइंडीज पहला टेस्ट, sports news in hindi, latest sports news in hindi, sports news
Khaskhabar.com Facebook Page:

खेल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved