अहमदाबाद| पंजाब किंग्स के कप्तान लोकेश राहुल ने शुक्रवार रात रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ नाबाद 91 रन बनाने के बाद दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन से ऑरेंज कैप ले ली है। राहुल के अब टूर्नामेंट में सात मैचों से 331 रन हो गए हैं। धवन के सात मैचों से 311 रन है। चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज फाफ डुप्लेसिस छह मैचों से 270 रनों के साथ तीसरे नंबर पर है। धवन के टीम साथी पृथ्वी शॉ सात मैचों में 269 रनों के साथ चौथे नंबर पर है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
गेंदबाजी में बेंगलोर के गेंदबाज हर्षल पटेल सात मैचों में 17 विकेट के साथ टॉप पर बने हुए हैं और उनके पास पर्पल कैप बरकरार है। दिल्ली के आवेश खान सात मैचों में 13 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर है।
--आईएएनएस
गुकेश की जीत भारत में दूसरी शतरंज क्रांति लाएगी - एआईसीएफ
'वह लड़का जो बादशाह बनेगा': विश्व शतरंज चैंपियन गुकेश के साथ विशी आनंद ने पुरानी तस्वीर शेयर की
'सबसे कम उम्र का विश्व चैंपियन बनना वाकई एक बड़ी उपलब्धि है': शुभमन गिल ने गुकेश को बधाई दी
Daily Horoscope