पॉचेफस्ट्रम। दक्षिण अफ्रीका की महिला क्रिकेट टीम ने हरफनमौला प्रदर्शन करते हुए बुधवार को चतुष्कोणीय श्रृंखला के एकदिवसीय मैच में रोमांचक मुकाबले में भारत को आठ रनों से हरा दिया। सेंवेस पार्क मैदान पर खेल गए इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने भारत के सामने 270 रनों का लक्ष्य रखा, जिसे भारतीय टीम हासिल नहीं कर सकी और नौ विकेट खोकर 261 रन ही बना पाई।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
दक्षिण अफ्रीका ने आंद्रे स्टेन (83), कप्तान चोले ट्रयोन (77) और त्रिशा चेटी (76) की बेहतरीन पारियों के दम पर पांच विकेट खोकर 269 रनों का बेहतरीन स्कोर खड़ा किया। हालांकि दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत खराब रही और उसने पहली ही गेंद पर लीजेले ली का विकेट खो दिया।
लेकिन इसके बाद स्टेन और चेटी ने दूसरे विकेट के लिए 151 रनों की साझेदारी कर टीम को मजबूती प्रदान की। चेटी के आउट होने के बाद स्टेन को ट्रयोन का साथ मिला। हालांकि यह जोड़ी ज्यादा देर टिक नहीं सकी और 183 के कुल स्कोर पर स्टेन को राजेश्वरी गायकवाड़ ने अपनी ही गेंद पर कैच कर पवेलियन भेजा।
आर्टिलरी ने राजस्थान पोलो क्लब पर 7-6.5 से की रोमांचक जीत दर्ज
2009 के बाद पहली बार ब्रिस्बेन इंटरनेशनल में भाग लेंगे नोवाक जोकोविच
एडिलेड में पिंक बॉल टेस्ट के पहले दिन खराब मौसम बढ़ा सकता है दोनों टीमों की परेशानी
Daily Horoscope