बेंगलुरू। भारत बी ने धमाकेदार खेल का प्रदर्शन करते हुए बुधवार को चतुष्कोणीय वनडे सीरीज के खिताब पर कब्जा जमा लिया। उसने यहां खेले गए फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ए को 81 गेंदों पहले 9 विकेट से रौंद दिया। टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ए की टीम 47.5 ओवर में 225 रन पर ढेर हो गई।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
ओपनर डी आर्की शॉर्ट (72) और विकेटकीपर कैरे (53) ने अर्धशतक जमाए। कप्तान टिम हैड खाता भी नहीं खोल पाए। उस्मान ख्वाजा ने 23 व एश्टन एगर ने 17 रन का योगदान दिया। श्रेयस गोपाल ने तीन और सिद्धार्थ कौल, नितिन सैनी व दीपक हुड्डा ने 2-2 विकेट लिए। जवाब में भारत बी ने 36.3 ओवर में एक विकेट खोकर मंजिल हासिल कर ली।
कप्तान मनीष पांडे, शुभमन गिल व मयंक अग्रवाल ने फिफ्टी लगाई। मनीष 73 व गिल 66 रन पर नाबाद लौटे, जबकि मयंक 69 रन पर आउट हुए। ईशान किशन ने 13 रन की पारी खेली। एगर ने एक विकेट लिया। मनीष को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
भारत ए को मिला तीसरा स्थान
गुकेश की जीत भारत में दूसरी शतरंज क्रांति लाएगी - एआईसीएफ
'वह लड़का जो बादशाह बनेगा': विश्व शतरंज चैंपियन गुकेश के साथ विशी आनंद ने पुरानी तस्वीर शेयर की
'सबसे कम उम्र का विश्व चैंपियन बनना वाकई एक बड़ी उपलब्धि है': शुभमन गिल ने गुकेश को बधाई दी
Daily Horoscope