अलुर (कर्नाटक)। प्रसिद्ध कृष्णा (49/4 विकेट) और कप्तान मनीष पांडे (नाबाद 95 रन) के शानदार अर्धशतक के दम पर इंडिया-बी ने चतुष्कोणीय सीरीज के एक मैच में गुरुवार को दक्षिण अफ्रीका-ए को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 30 रन से हरा दिया। इंडिया-बी ने यहां केएससीए स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका को 47.3 ओवर में 231 रन पर रोक दिया और फिर 40.3 ओवर में पांच विकेट पर 214 रन बनाकर मैच जीत लिया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मैच में जब पहली बार बारिश आई तो इंडिया-बी को 45 ओवर में 220 का संशोधित लक्ष्य दिया गया। लेकिन जब दूसरी बार बारिश आई तो इंडिया-बी की टीम वास्तविक लक्ष्य से 30 रन आगे थी। पांडे ने 105 गेंदों पर नौ चौके और एक छक्का लगाया। शुभमन गिल ने 46 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 42, इशान किशन ने 24 और केदार जाधरव ने 23 रन बनाए।
बैडमिंटन : सिंधु स्विस ओपन के फाइनल में पहुंचीं
पहला मैच सकारात्मक था, बाकी में हम भारत की बराबरी नहीं कर सके : रूट
मुक्केबाजी : पूजा रानी बॉक्सम इंटरनेशनल के फाइनल में पहुंची
Daily Horoscope