• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

PBL के चौथे सीजन के पहले मैच में भिड़ेंगी पीवी सिंधु और मारिन

नई दिल्ली। प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) के चौथे सीजन का आगाज 22 दिसंबर से हो रहा है। चौथे सीजन के पहले मैच में रियो ओलम्पिक के महिला एकल वर्ग का फाइनल खेलने वाली स्पेन की कैरोलिना मारिन और भारत की पी.वी. सिंधु आमने-सामने होंगी। मारिन इस साल अभिनेत्री तापसी पन्नू की नई-नवेली टीम पुणे 7 एसेस के लिए खेलती नजर आएंगी। पीबीएल के चौथे सीजन का आयोजन भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) के तत्वावधान में स्पोट्र्सलाइव द्वारा किया जाएगा।

इसकी शुरुआत मुम्बई से होगी। बीएआई के अध्यक्ष हिमंता विस्वा सरमा ने कहा, हमारे पास इस साल पुणे 7 एसेस के रूप में एक नई टीम है और साथ ही साथ हम इस साल दो नए शहरों-अहमदाबाद तथा पुणे में खेल रहे हैं। इस खेल को नई ऊंचाई और नए स्थानों तक ले जाने की अपनी प्रतिबद्धता के तहत हमने यह कदम उठाया है। बाएं हाथ की मारिन के लिए नई टीम के लिए खेलना एक चुनौती की तरह होगा लेकिन वे इसके लिए तैयार हैं।

मारिन की सबसे बड़ी चुनौती यह होगी कि उन्हें इस साल उस टीम के खिलाफ खेलना होगा, जिसके लिए वे बीते सीजन तक खेली हैं। सिंधु ने कहा कि मैं इस साल अपने शहर का प्रतिनिधित्व कर रही हूं और इसी कारण उद्घाटन मुकाबला बेहद खास हो गया है। हंटर्स से मैं जबरदस्त समर्थन और सहयोग की उम्मीद कर रही हूं। पुणे के खिलाफ यह हमारी ताकत होगी। मैं मारिन से भिडऩे के लिए उत्सुक हूं और यह मैच लंबे समय तक याद रखे जाने योग्य होगा।

रियो ओलम्पिक-2016 में स्वर्ण पदक जीतने वाली मारिन ने बीते साल हैदराबाद हंटर्स टीम को खिताब तक पहुंचाया था और अब वह अपनी ही टीम के खिलाफ उद्घाटन मुकाबला खेलेंगी। मारिन ने कहा, मैं अब नई टीम का हिस्सा हूं और अब अलग शहर में मेरा बसेरा है। मैं पुणे 7 एसेस के लिए 100 फीसदी प्रदर्शन करूंगी। जहां तक सिंधु के साथ होने वाले मुकाबले की बात है तो हम दोनों जीत या फिर टाई चाहेंगी। मेरा काम अपनी श्रेष्ठ काबिलियत के साथ खेलना है और मैं यही करने जा रही हूं।

हंटर्स के लिए कोरियाई मिश्रित युगल जोड़ीदार इयोम हे वोन (मार्की खिलाड़ी) अहम साबित हो सकती हैं। जवाब में 7 एसेस के पास डेनमार्क के पूर्व युगल नम्बर-1 मथाएस बोए हैं और साथ ही साथ भारत के उभरते हुए स्टार लक्ष्य सेन हैं। बैडमिंटन के इस महाकुम्भ के दौरान कुल 30 मुकबले होंगे, जिनमें इस सीजन में सात डबलहेडर्स होंगे। हर मेजबान शहर एक डबल हेडर की मेजबानी करेगा। पुणे और अहमदाबाद को हालांकि दो डबल हेडर्स की मेजबानी मिली है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-PV Sindhu will face challenge of Carolina Marin in first match of PBL-4
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: pv sindhu, carolina marin, first match, pbl-4, premier badminton league, bai, badminton association of india, sindhu vs marin, sports news in hindi, latest sports news in hindi, sports news
Khaskhabar.com Facebook Page:

खेल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved