लखनऊ। आईपीएल के 16वें सीजन के 21वें लीग मुकाबले में पंजाब किंग्स की टीम ने अपनी लगातार 2 हार के सिलसिले को खत्म करने के साथ लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 2 विकेट से मैच को अपने नाम किया। इस मैच में 160 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम ने 19.3 ओवरों में इसे हासिल कर लिया, जिसमें सिकंदर रजा ने 57 रनों की अहम पारी खेलते हुए टीम की जीत में अहम योगदान देने का काम किया। पंजाब की यह इस सीजन में तीसरी जीत थी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इससे पहले जाब किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ आईपीएल मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। शिखर धवन आज का मुकाबला नहीं खेलेंगे, सैम करन उनकी जगह कप्तानी करेंगे।
करन ने टॉस के बाद कहा कि दो भारतीय बल्लेबाजों को टीम में मौका मिला है और रजा की वापसी हुई है। करन ने कहा कि शिखर को पिछले मुकाबले में चोट लग गई थी, हमें उम्मीद है कि उनकी चोट अधिक गंभीर नहीं होगी।
लखनऊ के कप्तान के एल राहुल ने कहा कि वह पहले बल्लेबाजी मिलने पर भी संतुष्ट हैं और इस मुकाबले का लुत्फ उठाएंगे। राहुल ने कहा कि इस टूर्नामेंट में अब तक अपनी टीम के प्रदर्शन से वह संतुष्ट हैं। खिलाड़ी भी चुनौतियों का भरपूर सामना कर रहे हैं और देश भर में दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं :
लखनऊ : के एल राहुल, काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टॉयनिस, क्रुणाल पांड्या, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, आवेश खान, युद्धवीर सिंह, मार्क वुड, रवि बिश्नोई
सब्स्टीट्यूट : अमित मिश्रा, कृष्णप्पा गौतम, जयदेव उनादकट, प्रेरक मांकड़ , डेनियल सैम्स
पंजाब : अथर्व तायडे, मैथ्यू शॉर्ट, हरप्रीत सिंह भाटिया, सिकंदर रजा, सैम करन, जितेश शर्मा, शाहरुख खान, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, हरप्रीत बराड़, अर्शदीप सिंह
सब्स्टीट्यूट : प्रभसिमरन सिंह, नाथन एलिस,ऋषि धवन, मोहित राठी
बाबर आजम इस विश्व कप में जलवा दिखा सकते हैं : गौतम गंभीर
रियल कबड्डी सीजन 3 का धमाकेदार आरंभ : शुरुआत का खेल सिंह सूरमा और चंबल पाइरेट्स ने जीता
उज्बेकिस्तान से भिड़ंत के साथ भारतीय पुरुष हॉकी अभियान की शुरुआत, लेकिन फोकस स्वर्ण पर बरकरार
Daily Horoscope