यही नहीं, कोहली ने अपना शतक पूरा करते ही एक और कीर्तिमान अपने नाम किया।
वे 40 अंतरराष्ट्रीय शतक लगाने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के पहले कप्तान बन
गए हैं। विराट ने अपने टेस्ट करिअर का 26वां शतक पूरा करते ही कप्तान के
तौर पर 19वां टेस्ट शतक पूरा किया। उनके नाम कप्तान के रूप में वनडे
क्रिकेट में 21 शतक हैं। इस मामले में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी
पोंटिंग सबसे आगे हैं। उनके नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कप्तान के रूप
में कुल 41 शतक हैं। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ 33 शतकों
के साथ इस सूची में तीसरे नंबर पर हैं। ये भी पढ़ें - 50 रन पर आउट होने के बावजूद जीती यह टीम, छठी यादगार वापसी
सिडनी के बाद ब्रिस्बेन में सिराज के साथ हुआ बुरा व्यवहार
नेट्स में लाल गेंद से गेंदबाजी करना मेरे लिए फायदेमंद रहा : सुंदर
फ्लॉयड रेइफेर बने वेस्टइंडीज यू-19 के मुख्य कोच
Daily Horoscope