पुणे। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पारी और 137 रन से मिली जीत के बाद दाएं हाथ के भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव ने विकेटकीपर रिद्धिमान साहा की जमकर तारीफ की है। उमेश ने मैच की दोनों पारियों में दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज थ्यूनिस डी ब्रुइन को आउट किया और दोनों बार साहा ने शानदार कैच पकड़ा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उमेश ने पहली और दूसरी पारी में 3-3 विकेट चटकाए। उमेश ने मैच के बाद कहा कि मेरा मानना है कि मुझे उन्हें लेग साइड के उनके विकेट और उस पहले कैच के लिए उन्हें (साहा) पार्टी देनी चाहिए। मुझे लगा कि गेंद बाउंड्री के बाहर जा रही थी। लेकिन भगवान का शुक्रिया और साहा का, जिनकी वजह से मुझे विकेट मिला।
उमेश को टीम में जगह बनाने में मुश्किलों का सामना करना पडा और जब उन्हें मौका मिला, तो उन्होंने इसे दोनों हाथों से लपका। दूसरे टेस्ट में वे दोनों पारियों में संयुक्त रूप से शीर्ष विकेट टेकर गेंदबाज रहे।
भारतीय हॉकी ने मुझे सब कुछ दिया: सलीमा टेटे
भारत के लिए फिर से खेलने का लंबा इंतजार किया: दीपक चाहर
सचिन तेंदुलकर मुम्बई हाफ मैराथन के पांचवें संस्करण को हरी झंडी दिखाएंगे
Daily Horoscope