दुबई। क्वेटा ग्लेडिएटर्स ने यहां के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में शनिवार को खेले गए टी20 टूर्नामेंट पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में बेहतरीन जीत दर्ज की। क्वेटा ने लाहौर कलंदर्स को 36 गेंदें रहते 9 विकेट से रौंद दिया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
क्वेटा के सामने सिर्फ 120 रन का लक्ष्य था, जो उसने 14 ओवर में ही हासिल कर लिया। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई हरफनौला शेन वाटसन ने धमाकेदार पारी खेली। वाटसन 42 गेंदों पर पांच चौकों व इतने ही छक्कों की मदद से 66 रन बनाकर आउट हुए। वाटसन और असद शफीक ने पहले विकेट के लिए 11.4 ओवर में ही 92 रन उड़ा डाले।
शफीक 36 गेंदों पर एक चौके व तीन छक्कों की मदद से 38 रन पर अविजित रहे। उमर अमीन ने सात गेंद पर नाबाद 13 रन बनाए। सुनील नरेन ने एकमात्र विकेट लिया। हालांकि उन्होंने चार ओवर में 40 रन ठुकवा दिए। यासिर शाह व मुस्ताफिजुर रहमान जैसे स्टार गेंदबाज खाली हाथ रहे।
विजय हजारे ट्रॉफी : मुंबई की हिमाचल प्रदेश पर 200 रन की जीत
भारतीय टीम मंगलवार से फिर अभ्यास शुरू करेगी
भारतीय महिला टीम की चुनौती से निपटने के लिए तैयार हैं : लूस
Daily Horoscope