दुबई। क्वेटा ग्लेडिएटर्स ने यूएई में जारी टी20 टूर्नामेंट पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में जीत दर्ज की। क्वेटा ने रविवार को यहां खेले गए मुकाबले में इस्लामाबाद युनाइटेड को 10 गेंदों पहले 7 विकेट से हरा दिया। इस्लामाबाद ने पहले बल्लेबाजी कर आठ विकेट पर 157 रन बनाए।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
वायने पार्नेल ने सर्वाधिक 41, आसिफ अली ने 36, हुसैन तलत ने 30, डेलपोर्ट ने 19 और समित पटेल ने नाबाद 15 रन बनाए। ल्यूक रोंची खाता भी नहीं खोल पाए। सोहैल तनवीर ने चार, फवाद अहमद ने तीन विकेट लिए। जवाब में क्वेटा ने 18.2 ओवर में तीन विकेट खोकर जीत हासिल की।
ओपनर शेन वाटसन 55 गेंदों पर छह चौकों व चार छक्कों की मदद से 81 रन पर नाबाद लौटे। उमर अकमल ने 44, कप्तान सरफराज अहमद ने नाबाद 15 व रिली रोसोऊ ने 10 रन का योगदान दिया। तीन गेंदबाजों ने 1-1 विकेट लिया, जबकि कप्तान मोहम्मद सामी खाली हाथ रहे। वाटसन मैन ऑफ द मैच चुने गए।
पेशावर जल्मी ने लाहौर कलंदर्स को रौंदा
मिचेल मार्श टीम की ज़रूरत के हिसाब से गाबा टेस्ट में 'अधिकतम गेंदबाज़ी' करने को तैयार
जायसवाल के कमेंट ने स्टार्क को अपनी बेस्ट गेंदबाजी करने के लिए प्रेरित किया : पोंटिंग
भारत को पहले बैटिंग करनी चाहिए, चाहे परिस्थितियां चुनौतीपूर्ण ही क्यों न हों : हेडन
Daily Horoscope