कराची। विकेटकीपर कामरान अकमल और इमाम उल हक की पारियों के दम पर पेशावर जल्मी ने पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के फाइनल का टिकट कटा लिया है। पेशावर ने शुक्रवार को यहां खेले गए एलिमिनेटर 2 के मुकाबले में इस्लामाबाद युनाइटेड को 48 रन से हरा दिया। अब वह रविवार को होने वाले खिताबी मुकाबले में क्वेटा ग्लेडिएटर्स की चुनौती का सामना करेगा। क्वेटा ने क्वालीफायर मुकाबले में पेशावर को ही 10 विकेट से मात दी थी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एलिमिनेटर 2 में पेशावर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट पर 214 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। कामरान और इमाम ने पहले विकेट के लिए 135 रन की साझेदारी की। कामरान ने 43 गेंदों पर 10 चौकों व तीन छक्कों की मदद से 74 रन ठोके। इमाम ने 33 गेंदों पर सात चौकों व दो छक्कों की मदद से 58 रन की पारी खेली।
किरोन पोलार्ड ने 21 गेंदों पर एक चौके व चार छक्कों की बदौलत 37 और कप्तान डेरेन सैमी ने 15 गेंदों पर दो चौकों व इतने ही छक्कों की मदद से नाबाद 30 रन जुटाए। सोहेब मकसूद 4 और वहाब रियाज एक रन पर आउट हुए। डेलपोर्ट ने दो और शादाब खान ने एक विकेट लिया। कप्तान मोहम्मद सामी, रुमान रईस, फहीम अशरफ व मुहम्मद मुसा खाली हाथ रहे।
एशियाई खेल : ज्योति, ओजस की जोड़ी ने तीरंदाजी में जीता गोल्ड; 71 पदक जीतकर एशियन गेम्स में भारत का नया रिकॉर्ड
एशियाई खेल - अन्नू रानी ने किया सीज़न का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन, भालाफेंक में स्वर्ण पदक जीता
विथ्या रामराज ने 400 मीटर हर्डल्स में जीता ब्रॉन्ज
Daily Horoscope