दुबई। पेशावर जल्मी ने टी20 टूर्नामेंट पाकिस्तान सुपर लीग (पीएएसएल) में इस्लामाबाद युनाइटेड को 34 रन से हरा दिया। यहां खेले गए मुकाबले में पेशावर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट पर 176 रन बनाए। विकेटकीपर कामरान अकमल ने 32 गेंदों पर सात चौकों व तीन छक्कों की मदद से सर्वाधिक 53 रन ठोके।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कामरान व बांग्लादेशी बल्लेबाज तमीम इकबाल ने पहले विकेट के लिए 69 रन की साझेदारी की। मध्य क्रम मेें ड्वेन स्मिथ और मोहम्मद हफीज ने भी उपयोगी पारियां खेलीं। स्मिथ ने 21 गेंदों पर एक चौके व दो छक्कों की मदद से 30 रन बनाए। हफीज 22 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 30 रन पर नाबाद लौटे।
कप्तान डेरेन सैमी 9 रन ही बना सके। हारिस सोहैल (4) व वहाब रियाज (7) भी जल्द ही पैवेलियन लौट गए। फहीम अशरफ ने दो और मोहम्मद समी, रुम्मान रईस, आंद्रे रसैल व समित पटेल ने 1-1 विकेट लिया।
भारत की पाकिस्तान से आर-पार की जंग, एक और हार तोड़ सकती है टी20 विश्व कप जीतने का सपना
दौसा पुलिस लीग (DPL) T20 क्रिकेट टूर्नामेंट : रोमांचक मुकाबलों का दौर
हॉकी इंडिया लीग में उठेगा 'हैदराबाद का तूफान'
Daily Horoscope