दुबई। कराची किंग्स ने यहां टी20 टूर्नामेंट पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के रोमांचक मुकाबले में पेशावर जल्मी को दो गेंद पहले पांच विकेट से हरा दिया। रविवार को पेशावर ने पहले बल्लेबाजी कर 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 131 रन का साधारण स्कोर बनाया। मैन ऑफ द मैच ड्वेन स्मिथ ने नाबाद 71 रन ठोके। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उनकी 51 गेंदों की पारी में चार चौके व पांच छक्के शुमार रहे। विकेटकीपर कामरान अकमल ने 14 व तमीम इकबाल ने 11 रन बनाए। मोहम्मद हफीज सिर्फ 7 और कप्तान डेरेन सैमी 2 रन ही बना सके। मोहम्मद आमिर व शाहिद आफरीदी ने 2-2 और टाइमल मिल्स व मोहम्मद इरफान ने 1-1 विकेट लिया।
जवाब में कराची ने 19.4 ओवर में पांच विकेट खोकर लक्ष्य पा लिया। डेनली ने 29, बाबर आजम ने 28, कोलिन इनग्राम ने 23, विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान ने 19, रवि बोपारा ने नाबाद 17 रन बनाए। क्रिस जॉर्डन व इब्तिसैम शेख ने 2-2 और मोहम्मद असगर ने एक विकेट लिया।
महिला क्रिकेट : ब्यूमोंट, स्काइवर के अर्धशतकों से इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को हराया
भारतीय जिम्नास्टों के ओलंपिक में पहुंचने की उम्मीदें समाप्त
ग्रानाडा, विलारियल यूरोपा लीग के अंतिम-16 दौर में पहुंचे
Daily Horoscope