अबु धाबी। मैन ऑफ द मैच अहमद शहजाद की शानदार पारी की बदौलत पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में क्वेटा ग्लेडिएटर्स ने इस्लामाबाद यूनाइटेड को 43 रन से हरा दिया। क्वेटा ने पहले बल्लेबाजी कर 20 ओवर में नौ विकेट पर 180 रन बनाए। शहजाद ने 46 गेंदों पर नौ चौकों व एक छक्के की मदद से 73 रन जुटाए। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उमर अकमल ने 27, रिली रोसोऊ ने 23, शेन वाटसन ने 15, मोहम्मद नवाज ने नाबाद 15 और आजम खान ने 12 रन की पारी खेली। ड्वेन ब्रावो (0) व कप्तान सरफराज अहमद (1) फ्लॉप रहे। फहीम अशरफ ने चार, अमाद बट ने तीन, समित पटेल व जफर जोहर ने 1-1 विकेट लिया। जवाब में इस्लामाबाद की टीम नौ विकेट पर 137 रन ही बना सकी।
ल्यूक रोंची (64 रन, 43 गेंद, 7 चौके, 3 छक्के) ने अर्धशतक जमाया। डेलपोर्ट ने 25 और समित ने 14 रन की पारी खेली। इन तीन बल्लेबाजों के अलावा कोई भी दोहरे अंकों में नहीं पहुंचा। फवाद अहमद ने तीन, सोहेल तनवीर व मोहम्मद हसनेन ने 2-2 और नवाज व ब्रावो ने 1-1 सफलता हासिल की।
पेशावर जल्मी ने लाहौर कलंदर्स से जीता रोमांच
आईसीसी वनडे रैंकिंग : विराट और रोहित शीर्ष 2 स्थानों पर कायम
टेस्ट सीरीज के लिए रूट के नेतृत्व में इंग्लैंड की टीम चेन्नई पहुंची
सीने में दर्द की शिकायत के बाद गांगुली फिर अस्पताल में भर्ती
Daily Horoscope