कराची। इस्लामाबाद युनाइटेड ने टी20 टूर्नामेंट पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) का खिताब अपने नाम कर लिया है। उसने यहां रविवार को खेले गए फाइनल में पेशावर जल्मी को 19 गेंदों पहले तीन विकेट से हरा दिया। इस्लामाबाद के सामने 149 रन का लक्ष्य था, जो उसने सात विकेट खोकर 16.5 ओवर में हासिल कर लिया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
न्यूजीलैंड के विकेटकीपर व सलामी बल्लेबाज ल्यूक रोंची ने 26 गेंदों पर चार चौकों व पांच छक्कों की मदद से 52 रन ठोके। रोंची और ओपनर साबिहजादा फरहान ने पहले विकेट के लिए 8.5 ओवर में 96 रन जोड़े। फरहान ने 33 गेंदों पर पांच चौकों व एक छक्के की बदौलत 44 रन जुटाए। आसिफ अली छह गेंदों पर तीन छक्कों की मदद से 26 रन बनाकर नाबाद लौटे।
कप्तान जेपी डुमिनी (2), चाडविक वाल्टन (0), समित पटेल (10), शादाब खान (1), हुसैन तलत (7) फ्लॉप साबित हुए। हसन अली, वहाब रियाज व क्रिस जॉर्डन ने 2-2 और उम्मेद आसिफ ने एक विकेट लिया। समीन गुल व लियाम डॉसन खाली हाथ रहे। रोंची मैन ऑफ द मैच व मैन ऑफ द सीरीज चुने गए।
मिनर्वा के 7 सॉकर स्टार मलेशिया के खिलाफ भारतीय नेशनल टीम में
ऑस्ट्रेलिया ए के ख़िलाफ़ पहली पारी में असफल हुए राहुल, जुरेल का अर्धशतक
राज्य स्तरीय अंडर-14 क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए टीम चयन 9 नवंबर को दौसा में
Daily Horoscope