बेंगलुरू। प्रोलू रवींद्र का नाम भारतीय क्रिकेट जगत में सुर्खियां बटोर रहा है। रवींद्र ने यहां कर्नाटक स्टेट एसोसिएशन टूर्नामेंट के ग्रुप 1 मैच में 29 गेंदों में ही शतक उड़ा डाला। रवींद्र ने जिमखाना क्लब की तरफ से खेलते हुए यह तूफानी पारी खेली। रवींद्र ने 58 गेंदों का सामना कर 7 चौकों और 13 छक्कों की मदद से 44 रन ठोके। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
रवींद्र के दम पर जिमखाना क्लब ने 9 विकेट पर 403 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में जयदूर क्लब की टीम 229 रन बनाकर आउट हो गई। रवींद्र मूल रूप से आंध्रप्रदेश के रहने वाले हैं। वे आईपीएल में खेलना चाहते हैं।
रवींद्र विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को अपना आदर्श मानते हैं। अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में सबसे तेज शतक जमाने का रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज एबी डिविलियर्स के नाम है। डिविलियर्स ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 31 गेंदों पर सैकड़ा जमाया था।
मियामी ओपन: सितसिपास चौथे दौर में, मेदवेदेव को मिला वाक ओवर
फ्रांस ने आयरलैंड को हराया जबकि हॉलैंड को जिब्राल्टर पर मिली जीत
पाकिस्तान ने आखिरी टी20 जीतकर अफगानिस्तान को क्लीन स्वीप से रोका
Daily Horoscope