नई दिल्ली। सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। वे अभी तक पैर में चोट की समस्या से पूरी तरह से नहीं उबरे हैं। उन्हें यह चोट इसी महीने की शुरुआत में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया एकादश के खिलाफ अभ्यास मैच में फील्डिंग करते हुए आई थी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पहले माना जा रहा था कि वे 26 दिसंबर से शुरू होने वाले तीसरे बॉक्सिंग टेस्ट तक फिट हो जाएंगे, लेकिन टीम प्रबंधन ने अब उन्हें घर भेजने का फैसला किया है। दाएं हाथ के बल्लेबाज मयंक अग्रवाल उनकी जगह लेंगे। 27 वर्षीय मयंक ने अभी तक एक भी अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है। हालांकि उनका घरेलू क्रिकेट में जबरदस्त प्रदर्शन था।
इस बीच ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने मुंबई के खिलाफ रणजी मैच में अपनी फिटनेस साबित कर दी है और वे भी जल्द ही भारतीय टीम से जुड़ जाएंगे। बड़ौदा टीम के कप्तान केदार देवधर ने मैच के बाद आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह बात बताई।
दूसरा T20 मैच : भारत की नजरें सीरीज जीतने पर, वेस्टइंडीज करेगी वापसी की कोशिश
T20 क्रिकेट : विराट कोहली मैन ऑफ द मैच के मामले में इनके साथ बने अव्वल
इस चीज को लेकर युवराज सिंह के निशाने पर आई टीम इंडिया, लिखा...
Daily Horoscope