नई दिल्ली। दाएं हाथ के युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में ड्रीम डेब्यू रहा। पृथ्वी वेस्टइंडीज के खिलाफ राजकोट टेस्ट में बतौर सलामी बल्लेबाज खेलने उतरे। पृथ्वी ने 154 गेंदों पर 19 चौकों की मदद से 134 रन की धमाकेदार पारी खेली। भारत ने यह टेस्ट पारी और 272 रन से जीता और पृथ्वी को मैन ऑफ द मैच चुना गया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पृथ्वी अपने पहले ही टेस्ट में यह अवार्ड हासिल करने वाले छठे भारतीय बने। 18 साल के पृथ्वी की कप्तानी में भारत की जूनियर टीम ने इसी साल न्यूजीलैंड में आयोजित अंडर-19 विश्व कप जीता था। भारत ने फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से करारी मात दी थी।
अब हम नजर डालेंगे अपने पहले ही टेस्ट में मैन ऑफ द मैच बने 5 और भारतीयों के प्रदर्शन पर :-
चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 5 विकेट से हराकर जीता आईपीएल
चैंप्स क्रिकेट अकादमी ने एसडब्लयूएस अकादमी को 36 रन से हराया, विवान गर्ग मैन ऑफ द मैच रहे
बारिश से अगर नहीं हुआ आईपीएल का फाइनल, तो लीग तालिका के अंकों के आधार पर होगा फैसला
Daily Horoscope