दुबई। अपने पहले ही टेस्ट में शतक जडऩे वाले और पहली ही सीरीज में मैन ऑफ द सीरीज रहने वाले भारत के युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को सोमवार को जारी आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में फायदा हुआ है। पृथ्वी के अलावा एक और युवा बल्लेबाज ऋषभ पंत को भी ताजा रैंकिंग में फायदा पहुंचा है। भारत ने हाल ही में वेस्टइंडीज को दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से मात दी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पृथ्वी ने अहमदाबाद में खेले गए अपने पहले टेस्ट मैच में 134 रनों की पारी खेली थी। उन्होंने हैदराबाद में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 70 रन बनाए थे। उनके इस प्रदर्शन के कारण पृथ्वी ने 60वां स्थान हासिल किया है।
वहीं पंत ने दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 92 रनों की पारी खेली थी। पंत भी 23 स्थान की छलांग के साथ 62वें स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अपना शीर्ष स्थान कायम रखा है। वे 935 अंकों के साथ पहवे स्थान पर ही हैं। वहीं चेतेश्वर पुजारा छठे स्थान पर बने हुए हैं।
'टॉप्स' ने खिलाड़ियों के जीवन को आसान बनाया : संजीव राजपूत
निशानेबाजों को हांग्जो एशियाड को ओलंपिक सफलता की सीढ़ी बनना चाहिए : मनशेर सिंह
एथलीटों को सर्वोत्तम सुविधाएं मुहैया करा रही 'टॉप्स'
Daily Horoscope